बैतूल जिले के शाहपुर ब्लॉक में एक प्लांटेशन में रविवार को भीषण आग लग गई। शाहपुर की ग्राम पंचायत कुंडी के मर्दानपुर ग्राम में सारणी रेंज अंतर्गत आने वाले मनरेगा प्लांटेशन में आज भीषण आग लग गई। पंच प्रमोद हाथिया ने बताया कि तकरीबन 16 हेक्टर जमीन में प्लांटेंशन है, वहीं आग आधे से ज्यादा प्लांटेशन में लगी हुई है। सूचना मिलने पर शाहपुर नगर परिषद की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Video : मरदानपुर के प्लांटेशन में लगी आग, घण्टों तक उठती रही लपटें, दमकल और ग्रामीणों ने पाया काबू
बैतूल जिले के शाहपुर ब्लॉक में एक प्लांटेशन में रविवार को भीषण आग लग गई। शाहपुर की ग्राम पंचायत कुंडी के मर्दानपुर ग्राम में सारणी रेंज अंतर्गत आने वाले मनरेगा प्लांटेशन में आज भीषण आग लग गई। पंच प्रमोद हाथिया ने बताया कि तकरीबन 16 हेक्टर जमीन में प्लांटेंशन है, वहीं आग आधे से ज्यादा प्लांटेशन में लगी हुई है। सूचना मिलने पर शाहपुर नगर परिषद की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
उत्तम मालवीय
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।
For Feedback - feedback@example.com