Covid-19: बैतूल में फिर कोहराम तो नहीं मचाएगा कोरोना, घोड़ाडोंगरी में फिर मिले 5 नए पॉजिटिव, बन रहा हॉट स्पॉट

  • उत्तम मालवीय, बैतूल
    तीसरी लहर के थम जाने के बाद बैतूल जिले में कोरोना एक बार फिर चिंताएं बढ़ाता नजर आ रहा है। इसमें भी घोड़ाडोंगरी ब्लॉक एक बार फिर से कोरोना का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। यहां पांच नए मरीज मिले हैं। इसके साथ जिले में एक्टिव केस 18 हो गए हैं।

    घोड़ाडोंगरी में तीन दिन पहले एक साथ 9 केस मिलने से हड़कंप मच गया था। हालांकि स्वास्थ्य प्रशासन इसे किसी तकनीकी त्रुटि के चलते रिपोर्ट का पॉजिटिव आना मान रहा था, लेकिन रविवार को फिर 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य अमला एलर्ट पर आ गया है। खास बात यह है कि जिले के किसी भी ब्लॉक में एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है।

    घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के पाथाखेड़ा, अनकावाड़ी, मेंढापानी, चोपना, घोड़ाडोंगरी में पिछले 25 दिन में पहली बार 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जो अब बढ़कर 14 हो गई है। यहां रेलवे स्टेशन पर जुटी सैंपलिंग टीमों के सैंपल में यह रिपोर्ट मिली है। केस के बढ़ने के बाद स्वास्थ्य प्रशासनयहां सैंपलिंग की तादाद बढ़ा रहा है। फिलहाल एक्टिव केस वाले व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है।

    घोड़ाडोंगरी बीएमओ डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि किसी भी मरीज में कोई भी लक्षण नहीं हैं। एक को भी सर्दी, खांसी की शिकायत नहीं है। 52 सैंपल की रिपोर्ट में पहले 9 केस निकले थे। अब पुनः 5 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब प्रतिदिन सौ सैंपल लिया जाना तय किया गया है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment