बैतूल जिले के आठनेर ब्लॉक के ग्राम साईंखेड़ा खुर्द निवासी युवक का MP की औद्योगिक नगरी पीथमपुर में एक तालाब में शव मिला है। बताया जा रहा है कि युवक दो दिन से लापता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीथमपुर के सेक्टर-3 थाना अंतर्गत तालाब में सुबह एक युवक का शव तैरता मिला। आस पास के रहवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने रहवासियों की मदद से युवक की लाश को बाहर निकलवाया।
पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान विनोद पिता कुंडलिक राव (26) निवासी बैतूल जिले के आठनेर ब्लॉक के साईंखेड़ा खुर्द गांव निवासी के रूप में हुई है। युवक पास ही की कॉलोनी में अपने छोटे भाई प्रमोद के साथ रहता था। प्रमोद ने बताया कि 17 मार्च की रात 12 बजे के बाद से विनोद गायब था। मैंने सुबह से भाई की तलाश की और शाम को थाना पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज करवाई।
वहीं पुलिस ने लाश का बारीकी निरीक्षण किया। जिसमें शरीर पर चोट या अन्य किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं। मृतक की जेब से मोबाइल और पर्स जब्त हुआ है। मृतक विनोद का पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिवार को सौंप दी है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।