अमूल (AMUL) के बाद अब सांची (Sanchi) ने भी दूध (Milk) के दामों में इजाफा किया है। सांची ने 4 से 5 रुपए तक कीमत बढ़ाई है। बढ़ी हुई कीमत सोमवार 21 मार्च से लागू होगी। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित हबीबगंज ने शनिवार को इसके आदेश जारी कर दिए। इससे पहले दुग्ध संघों ने एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन को दूध के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था।
दो साल से सांची दूध के दाम नहीं बढ़े थे, इसलिए अमूल की तरह सांची ने भी रेट बढ़ाने का फैसला लिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि उक्तानुसार दर परिवर्तन उपरांत साँची दूध के पैकेटों पर छपी हुई पुरानी दरें रद्द मानी जायेंगी। जिन उपभोक्ताओं द्वारा अग्रिम कार्ड दिनांक 16.03.2022 से 15.04.2022 तक की अवधि हेतु बनवाये गये हैं, उन पर पुरानी दरें दिनांक 15.04.2022 तक मान्य होगी तथा अग्रिम कार्ड धारकों हेतु दिनांक 16.04.2022 से उपरोक्तानुसार दरें प्रभावशील होगी।
दूध के अब हो गए यह दाम
● फूल क्रीम दूध (गोल्ड) 500ML का पैकेट पहले 27 रुपए में मिलता था, जो अब 29 रुपए में मिलेगा। 1 लीटर का पैकेट 57 रुपएमें आएगा, जो पहले 53 रुपए में आ रहा था ।
● स्टैंडर्ड दूध (शक्ति) 500ML का पैकेट 25 की जगह अब 27 रुपए में मिलेगा।
● टोण्ड दूध (ताजा) 500ML का पैकेट 22 की जगह 24 रुपए का हो गया है।
● डबल टोण्ड दूध ( स्मार्ट) 500ML का 20 रुपए से बढ़कर 24 रुपए हो गया है।
● डबल टोण्ड दूध ( स्मार्ट ) 200ML का 9 की बजाय 10 रुपए में मिलेगा।
● चाह दूध का 1 लीटर का पैकेट 48 रुपए की जगह अब 53 रुपए का हो गया है। इसकी कीमत 5 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई गई है।
● चाय स्पेशल दूध का 1 लीटर का पैकेट अब 43 के बजाय 47 रुपए में मिलेगा।