बैतूल जिले की आठनेर पुलिस के द्वारा नगर एवं आसपास के क्षेत्र से लगभग चार टेलीकॉम कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चुराने के मामले में उत्तर प्रदेश के मेरठ के 3 आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।
इस संबंध में सहायक उपनिरीक्षक गोपाल प्रसाद पाल ने बताया कि तीनों आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश मेरठ के रहने वाले हैं। जो बैतूल के आजाद वार्ड में किराए के मकान में निवास कर रहे थे। बैतूल पुलिस के माध्यम से तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
आठनेर थाना क्षेत्र के भी दो से तीन मोबाइल टॉवर से उपकरण चुरा लिए गए थे । बैतूल पुलिस के माध्यम से तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी करने के बाद आठनेर पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को पूछताछ हेतु अपनी अभिरक्षा में लिया है।
थाना प्रभारी जंयत मर्सकोले बताया है कि तीनों ही आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश मेरठ के रहने वाले हैं। जो बैतूल में अपना नाम छिपा कर निवास कर रहे थे। मुख्य आरोपियों में शोएब, मोहसीन, शादाब को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।