OMG: सड़क पर दौड़ रही कार अचानक चढ़ गई एक मकान पर, रेस्क्यू कर बचाया सवार लोगों को, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

By
Last updated:

■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा। इसमें हाइवे पर तेज रफ्तार में दौड़ रही एक कार सम्भवतः अचानक ही चालक द्वारा ब्रेक लगा देने से सड़क छोड़ कर दाहिनी ओर टर्न ले लेती है। यहाँ से वह सड़क के बगल की गहरी और बेहद चौड़ी नाली के भी ऊपर से उछलते हुए सीधे एक मकान पर पहुंच जाती है।

मकान पर जाते ही कार बिल्कुल सीधी होकर ऐसी व्यवस्थित हो जाती है जैसे उसे वहां बकायदा रखा गया हो। यह वीडियो किस देश का है और घटना कब की है, यह तो स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन, वीडियो में नजर आ रहे लोग और लिखे गए शब्दों से ऐसा लग रहा है कि यह वीडियो चीन या उसके आसपास के किसी देश का है।

वीडियो में ही देख कर इस बात का अंदाजा भी लग रहा है कि कार में सवार लोगों को कोई चोट वगैरह नहीं आई। हालांकि उनके लिए खुद कार से बाहर आना सम्भव नहीं था। इसलिए सीढ़ी रखकर उसके जरिये सभी को बाहर निकाला गया। यह वीडियो खासा वायरल हो रहा है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment