■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा। इसमें हाइवे पर तेज रफ्तार में दौड़ रही एक कार सम्भवतः अचानक ही चालक द्वारा ब्रेक लगा देने से सड़क छोड़ कर दाहिनी ओर टर्न ले लेती है। यहाँ से वह सड़क के बगल की गहरी और बेहद चौड़ी नाली के भी ऊपर से उछलते हुए सीधे एक मकान पर पहुंच जाती है।
मकान पर जाते ही कार बिल्कुल सीधी होकर ऐसी व्यवस्थित हो जाती है जैसे उसे वहां बकायदा रखा गया हो। यह वीडियो किस देश का है और घटना कब की है, यह तो स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन, वीडियो में नजर आ रहे लोग और लिखे गए शब्दों से ऐसा लग रहा है कि यह वीडियो चीन या उसके आसपास के किसी देश का है।
वीडियो में ही देख कर इस बात का अंदाजा भी लग रहा है कि कार में सवार लोगों को कोई चोट वगैरह नहीं आई। हालांकि उनके लिए खुद कार से बाहर आना सम्भव नहीं था। इसलिए सीढ़ी रखकर उसके जरिये सभी को बाहर निकाला गया। यह वीडियो खासा वायरल हो रहा है।