बैतूल-भोपाल नेशनल हाइवे (NH) पर पाढर के पास पीसाजोड़ी गांव में स्थित शराब दुकान (liquor shop) में शुक्रवार रात को लूट (robbery) का मामला सामने आया है। यहाँ रात करीब 9 बजे 5 बदमाश ग्राहक बनकर शराब दुकान पर पहुंचे। इसके बाद सेल्समैन पर कट्टा अड़ाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
बदमाशों ने सेल्समैन एवं दुकान के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। शराब दुकान से सवा से डेढ़ लाख रुपए एवं शराब की बोतलें लूट कर ले जाने की बात सेल्समैन द्वारा कही जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। मारपीट में सेल्समैन को चोटें आई हैं। उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया है। जिसके चलते उसे पाढर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शराब दुकान के सेल्समैन अरविंद शुक्ला ने बताया कि दुकान के पीछे की ओर से ग्राहक बनकर पांच बदमाश आए और मुझ पर कट्टा लगा दिया। मेरे साथ मारपीट भी की। गल्ले में रखे सवा सेडेढ़ लाख रुपए और करीब 15 शराब की बोतल लूटकर ले गए। बदमाशों ने लठ से सेल्समैन को मारा भी और जाते-जाते ईंट से उसका मोबाइल भी तोड़ गए।
सेल्समैन ने तत्काल ही मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पाढर पुलिस चौकी स्टाफ के साथ ही कोतवाली टीआई अपाला सिंह भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।