हादसा: अचानक रूका टैंकर तो ऑटों में भी लगाना पड़ा ब्रेक, 5 लोग हुए घायल, एक गंभीर

  • विजय सावरकर, मुलताई
    नेशनल हाईवे छिंदवाड़ा पर ग्राम चिखलीखुर्द के पास मार्ग पर पानी के टैंकर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इसके चलते मुलताई की ओर आ रहे ऑटो चालक को भी ताबड़तोड़ ब्रेक लगाने पड़े। ऑटो के अचानक ब्रेक लगने से उसमें बैठे 5 लोग घायल हो गए।

    घायलों ने बताया कि अचानक ब्रेक लगान से सीट के सामने बैठने के लिए लगाई पटिया से टकराकर उन्हें चोट आई है। ऑटो में सवार लोग ग्राम सेमरया से जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होकर मुलताई आ रहे थे। घटना शुक्रवार रात सवा 7 बजे की है।

    इस हादसे में पूजा पिता रामाजी फाटे (16), कुसुम पति गंगाधर बोड़खे (21), गुंता पति मानिकराव साबले (65), प्रवीणा पिता रामजी फोटे (13), द्वारका पति श्यामराव कवड़कार (70) घायल हो गए हैं। वृद्धा द्वारका बाई के पांव में फ्रैक्चर हैं और गंभीर चोट होने से इलाज कर जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment