जंगल से किया था गिरफ्तार, पूछताछ करने पर पता चला पहले से ही थी पुलिस को तलाश, 3 चोरियों और एक लूट का हुआ खुलासा

  • उत्तम मालवीय, बैतूल
    बैतूल कोतवाली पुलिस ने हाल ही में मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कोसमी डैम के पास में जंगल से 5 लोगों को संदिग्ध हालत में पकड़ा था। इनको हिरासत में लेने पर जब पूछताछ की गई तो वे चोरी और लूट के आरोपी निकले। उन्होंने चोरी की 3 और लूट की 1 घटना को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी और लूट का माल भी बरामद किया है।

    बैतूल कोतवाली टीआई अपाला सिंह ने बताया कि फरियादी कैलाश पिता बाबूलाल पंवार सोनाहिल कॉलोनी मोती वार्ड बैतूल ने रिपोर्ट की कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर से घुसकर सोने-चांदी के इस्तेमाली जेवरात व नगदी रूपये चोरी कर ले गये हैं। नरेश पिता दयाराम जावलकर (37) टिकारी बैतूल ने रिपोर्ट की कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसक रास्ता रोककर नगदी 7000 रुपये ले गये हैं।

    इसी तरह देवकी पिता साहेबराव कनाठे निवासी गौठाना ने रिपोर्ट की कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर से घुसकर सोने-चांदी के जेवरात कीमती 150000 चोरी कर ले गये हैं। शिवानी पति सरविद धुर्वे (26) उमरेठ, बैतूल ने रिपोर्ट की कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात कीमती 48000 रूपये चोरी कर ले गये हैं।

    इन प्रकरणों में आरोपियों की तलाश-पतारसी के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कोसमी डैम के आगे फारेस्ट प्लांट के पास पांच लोग किसी वारदात को अंजाम देने के लिये संदिग्ध हालत में खड़े हैं। सूचना तस्दीक हेतु थाना प्रभारी बैतूल के निर्देशन में मौजूदा स्टाफ को मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर भेजा गया था। जो पुलिस की गाड़ी देखकर भागने का प्रयास करने लगे।

    इन सभी को घेरा बंदी कर पकड़ा एवं नाम पते पूछे तो उन्होंने अपने नाम पारस उर्फ शीलु पिता श्रीराम धुर्वे (27) साल निवासी मटन मार्केट मुर्गी चौक बैतूल, कृष्णा उर्फ माइनस पिता रेवाशंकर मालवीय (19) निवासी बच्चू कॉलोनी जीएस स्कूल के पास चिचोली, निखलेश पिता नवल किशोर पंवार (23) निवासी डिपो गेट के पास हमलापुर बैतूल, दीपेन्द्र पिता संतोष हरोड़े (19) निवासी हमलापुर बैतूल और रोहित पिता शिवकुमार सिंह (20) निवासी हमलापुर बैतूल बताया।

    उनके पास बिना नम्बर की मोटर साईकिल हीरो होण्डा सीबीजेड स्ट्रीम मिली। शिलू उर्फ पारस धुर्वे ने इसे अपनी मोटर साईकिल होना बताया। जिसके कागजात मांगने पर कोई कागजात पेश नहीं किये। कागजात घर पर होना बताया। इंजिन, चेचिस नम्बर घिसा पिटा हुआ था। जिसे जान बूझकर मिटाया हुआ था। उन सभी से उनके नाम पते के दस्तावेज मांगे तो कोई दस्तावेज पेश नहीं किये।

    प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हुआ कि किसी अपराध की नीयत से वहाँ गये हुये थे। वे कभी कुछ, कभी कुछ उत्तर देते थे। पुलिस से कुछ छिपाने का प्रयास कर रहे थे। इस कारण बारीकी से पूछताछ करने सभी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना लाया। पूछताछ उपरांत उनके द्वारा दिये गये मैमो के आधार पर थाना क्षेत्र में की गई चोरी की 3 वारदात का एवं 1 लूट की वारदात का माल मशरूका बरामद किया गया है। लूट में उपयोग की गई मोटर साइकिल भी बरामद की गई है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment