इस चित्र में आप पीपल और छिंद के पेड़ की फोटो देख रहे हैं वह कोई ट्रिक फोटोग्राफी नहीं है। और ना ही इसे फोटोशॉप की मदद से कलाकारी करके इस तरह बनाया गया है। बल्कि यह बिल्कुल वास्तविक तस्वीर है। पीपल का एक पेड़ है और उसके भीतर ही छिंद का दूसरा पेड़ उग आया है जो कि अब विशाल रूप ले चुका है। कुदरत का यह अजूबा MP के बैतूल जिले में खेड़ी-बैतूल मार्ग पर स्थित ग्राम दनोरा में मुख्य मार्ग पर ही देखा जा सकता है।
छिंद का यह पेड़ देखने पर ऐसा लगता है, जैसे उसने पीपल के पेड़ को कवच बना रखा है। यह विशालकाय पेड़ जनमानस के लिए कौतूहल बना हुआ है। यह पेड़ ग्रामीणों के लिए आस्था का प्रतीक भी है। यहाँ ग्रामीण सप्ताह में दो दिन पीपल के पेड़ को जल अर्पित कर पूजन-अर्चन करते हैं। इसलिये जिस किसान की मेढ़ पर यह पेड़ लगा है, वह भी इसे नुकसान नहीं पहुंचाता है।