बैतूल। बैतूल जिले के चिचोली थाना अंतर्गत ग्राम सीताडोंगरी नर्सरी के पास गुरुवार रात में एक और हादसा (accident) हो गया। वहां निर्माणाधीन नेशनल हाइवे पर कंटेनर ओर डंपर की आआपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें कंटेनर के चालक को चोट आई है। उसे 108 एम्बुलेंस से चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
108 के ईएमटी योगेश पवार और चालक योगेश जैन ने बताया कि डंपर चिचोली का है जो हरदा की ओर से आ रहा था। और कंटेनर बैतूल से जा रहा था। सीताडोंगरी के पास जोरदार भिड़ंत हो गई। डंपर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
कंटेनर चालक को 108 स्टॉफ ओर पुलिस द्वारा निकाल कर अस्पताल पहुँचाया गया है। जिसका उपचार चल रहा है। और किसी भी प्रकार की जन हानि नही हुई है। घटना देर रात 12.30 की बताई जा रही है। कंटेनर चालक दुर्गेश है, जिसका उपचार चल रहा है।