अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (international women’s day) पर बैतूल भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं महिला मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में भाजपा जिला कार्यालय विजय भवन में महिला रोग निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया है।
चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. अरूण जयसिंगपुरे ने बताया कि शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अरूणा चौहान, डॉ. मेघा वर्मा, स्त्री रोग सर्जन डॉ. पूजा टाटस्कर एवं अन्य विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं का रोग निदान कर उचित मार्गदर्शन दिया जाएगा। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ममता मालवी ने महिलाओं से शिविर में आकर लाभ लेने की अपील की है।