अनूठी पहल: बेटियों को सेना में अफसर बनाने 3 महीने तक दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण

  • उत्तम मालवीय, बैतूल
    ओजस शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान आमला द्वारा आर्मी, एयर फोर्स, नेवी सहित पुलिस एवं वन विभाग में भर्ती होने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर (free training camp) का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर केवल बालिकाओं (girls) के लिए होगा। इसमें भारतीय सेना (Indian Army) में उच्च पदों पर पदस्थ रहे अधिकारियों द्वारा आगामी माह अप्रैल से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगी। बेटियों के हित में यह एक अनूठी पहल होगी।

    शिविर की जानकारी देते हुए पूर्व सैनिक एवं ओजस शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के संचालक अनिल वर्मा ने बताया कि यह शिविर छात्राओं के लिए आवासीय तथा नि:शुल्क रहेगा। शिविर 7 अप्रैल 2022 से 25 जून 2022 तक आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर सभी वर्ग के लिए है।

    इसमें वे छात्राएं जो वर्ष 2022 में कक्षा 10 वीं तथा 12 वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुई हैं तथा उनकी उम्र 14 वर्ष और 17 वर्ष के बीच है, आवेदन कर सकती हैं। इन छात्राओं को शिक्षण एवं प्रशिक्षण सेना के पदाधिकारी ब्रिगेडियर विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त विनायक कर्नल पंकज कुमार, कर्नल वैभव प्रसाद त्रिपाठी, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. कृष्णा राव के मार्गदर्शन में दिया जाएगा।

    इस आयोजन में बैतूल के वरिष्ठ व गणमान्य नागरिक सहयोग देने व सहभागी बनने आगे आए हैं। जिनमें प्रमुख रूप से अरुण सिंह किलेदार, नवीन तातेड़, आलोक मालवीय, अक्षय तातेड़, प्रवीण गुगनानी, मनोज भार्गव, अविनाश थारवानी, केमिस्ट एसोसिएशन, पंजाबी समाज शामिल है।

    आवास व्यवस्था, क्लास रूम, शारीरिक प्रशिक्षण एवं पाठ्यक्रम शिक्षण, बिजली पानी की व्यवस्था ओजस शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान मोरनढाना आमला के द्वारा की जा रही है। श्री वर्मा ने बताया कि जिले की बेटियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए ओजस संस्था का यह देश में पहला अनूठा प्रयास है जो आप सबके सक्रिय सहयोग से ही सफलतापूर्वक संपन्न हो पाएगा।

    उन्होंने बताया कि छात्राएं आवेदन फॉर्म 11 मार्च से ओजस शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान मोरनढाना आमला से प्राप्त कर सकती हैं। यह कैम्प 50 छात्राओं के लिए है। जिनका चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। प्रवेश परीक्षा माह अप्रैल के प्रथम सप्ताह में कराई जाएगी।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment