शिरडी गांव में मिले महिला के शव मामले में हुआ खुलासा, हत्या कर फेंकी थी लाश, यह थी वजह

  • विजय सावरकर, मुलताई
    बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम सिरडी में बीते 21 फरवरी को किसान के खेत में मिले महिला के शव के मामले का खुलासा हो गया है। महिला की हत्या की गई थी। यह हत्या ग्राम के ही निवासी आरोपी ने उधारी के रुपए वापस नहीं करने के चलते की थी। महिला की हत्या कर खेत में शव फेंक दिया था।

    थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया कि बीते 21 फरवरी को ग्राम सिरड़ी निवासी गुंता पति श्रीराम मसराम (52) का शव किसान महेंद्र हारोड़े के खेत में पड़ा मिला था। महेंद्र की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया था। थाना प्रभारी श्री लाटा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि सिर पर किसी ठोस वस्तु से प्रहार किया गया है। जिससे उसकी मौत हुई है।

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की विवेचना की गई। विवेचना के दौरान ग्राम रगड़गांव और सिरडी के ग्रामीणों से पूछताछ की गई। पूछताछ में हेमराज पंडोले ने पुलिस को बताया कि गुंताबाई को रुपए उधार दिए थे।

    उधार लिए रुपए गुंताबाई वापस नहीं लौटा रही थी बल्कि और रुपए की मांग कर रही थी। इससे परेशान होकर उसने गुंताबाई के सिर पर पत्थर मारकर गले में साड़ी का फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी थी। गुंताबाई घटना के कुछ दिन पूर्व ही मामा के घर ग्राम रगड़गांव गई थी।

    हेमराज भी गुंताबाई को छोड़ने रगड़गांव गया था। उसको मालूम था कि गुंताबाई 20 फरवरी को वापस ग्राम आने वाली है। उसने 20 फरवरी की शाम में हत्या की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी हेमराज को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment