बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में ग्राम राबड्या में एक युवक का शव डैम में तैरता हुआ मिला है। मृतक 4 दिनों से लापता था। परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। उसके 2 छोटे-छोटे हैं, जिनके सिर से अब पिता का साया उठ गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राबड्या गांव का गोपी धुर्वे (30) किसी वजह से 4 दिन पहले घर से चला गया था। उसका तबसे कोई अता-पता नहीं था। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चल पाया।
इसी बीच आज सुबह गांव के पास ही स्थित डैम में एक शव नजर आया। ग्रामीणों में इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव निकलवाया। मृतक की शिनाख्त गोपी धुर्वे के रूप में की गई है।
गोपी ने खुद ही आत्महत्या की है या फिर उसके साथ कोई घटना हुई है, इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट आने और जांच के बाद ही हो सकेगा। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक विवाहित है। उसके 2 बच्चे भी हैं।