बैतूल की बीजादेही थाना पुलिस ने सागौन की तस्करी कर रहे एक टवेरा वाहन को पकड़ा है। वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वाहन से 40 हजार रुपये कीमत की 6 सिल्लियां बरामद की गई है। संदेह होने पर पीछा कर पुलिस ने चुनाहजुरी के पास जंगल से यह वाहन पकड़ा है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह बीजादेही पुलिस प्रभात गश्त कर रही थी। इस बीच ग्राम सांगवानी से एक सफेद रंग की टवेरा (एमपी-48/बीसी-1526) तेज रफ्तार से गुजरी। गश्ती दल प्रभारी उपनिरीक्षक भैयालाल उइके, एएसआई बीएल बौरासी, आरक्षक शुभम, अभिषेक को संदेह होने पर टवेरा वाहन का पीछा कर चुनाहजुरी जंगल के पास रोका।
चालक ने अपना नाम नन्हा अखण्डे निवासी चुनाहजुरी बताया। टवेरा गाडी चेक करने पर उसमें 6 नग सागौन की सिल्ली जिसका बाजार मूल्य 40000 रुपये है, भरी हुई मिली। सागौन परिवहन के दस्तावेज नहीं होने पर आरोपी चालक के विरुद्ध चोरी एवं वन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।