कुलदीप और वाजिद का हुआ सम्मान, किया था यह विशेष कार्य

  • उत्तम मालवीय, बैतूल
    रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन और रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रचार करने बैतूल ब्लड बैंक ने पूर्व में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई थी। जिसके माध्यम से बताया गया था कि रक्तदाताओं के द्वारा किए जाने वाले रक्तदान का मरीजों के लिए जीवनदान मिलता है। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को युवा पत्रकार कुलदीप भाटिया और युवा पत्रकार वाजिद खान ने बनाया था।

    शनिवार को होटल तंदुरी डिलाइट में आयोजित एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से मोनल जाट सह संचालक रक्त सुरक्षा भोपाल, रक्तकोष अधिकारी डॉ. अंकिता सीते, वरिष्ठ पैथालाजिस्ट डॉ. डब्ल्यूए नागले, आरएमओ डॉ. रानू वर्मा सहित अन्य अतिथियों की मौजूदगी में श्री भाटिया और श्री खान को सम्मानित किया गया। इसके अलावा जिले में रक्तदान के लिए कार्य कर रही रक्तदान समितियों के पदाधिकारियों और रक्तदान में रिकार्ड बनाने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment