रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन और रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रचार करने बैतूल ब्लड बैंक ने पूर्व में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई थी। जिसके माध्यम से बताया गया था कि रक्तदाताओं के द्वारा किए जाने वाले रक्तदान का मरीजों के लिए जीवनदान मिलता है। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को युवा पत्रकार कुलदीप भाटिया और युवा पत्रकार वाजिद खान ने बनाया था।
शनिवार को होटल तंदुरी डिलाइट में आयोजित एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से मोनल जाट सह संचालक रक्त सुरक्षा भोपाल, रक्तकोष अधिकारी डॉ. अंकिता सीते, वरिष्ठ पैथालाजिस्ट डॉ. डब्ल्यूए नागले, आरएमओ डॉ. रानू वर्मा सहित अन्य अतिथियों की मौजूदगी में श्री भाटिया और श्री खान को सम्मानित किया गया। इसके अलावा जिले में रक्तदान के लिए कार्य कर रही रक्तदान समितियों के पदाधिकारियों और रक्तदान में रिकार्ड बनाने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया।