जिले की पहली राष्ट्रीय स्तर की लान टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार सुबह 9 बजे ताप्ती क्लब खेल परिसर में हुआ। प्रतियोगिता में देश भर के सौ से अधिक खिलाड़ी और जिले के दो दर्जन से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता ताप्ती क्लब परिसर के साथ ही सतपुड़ा स्कूल परिसर में भी समानांतर रूप से जारी है।
बैतूल लान टेनिस एसोसिएशन के सचिव मोहित गर्ग ने बताया कि इस प्रतियोगिता का समापन रविवार शाम लगभग 7 बजे से ताप्ती क्लब परिसर में संपन्न होगा। राष्ट्रीय स्तरीय की लान टेनिस प्रतियोगिता में सिंगल और युगल मुकाबले खेले जा रहे हैं। प्रतियोगिता के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बीआर नरवरे मूलत: बैतूल निवासी है। इनकी उम्र 80 साल है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बैतूल जैसे छोटे जिले में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होना गौरव की बात है। इसके लिए उन्होंने सभी आयोजकों को साधुवाद भी दिया।
55 वर्ष से अधिक आयु में बैतूल के दो सगे भाई अनिल वर्मा-आलोक वर्मा की जोड़ी भी अपना प्रदर्शन कर रही है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का शहर के गणमान्य नागरिक बीएम देशपाण्डे, नवनीत गर्ग, हेमंत दुबे, विवेक मालवी, रजनीश जैन, अक्षय गोठी सहित अन्य ने हौसला बढ़ाया। आयोजन में एसोसिएशन के प्रताप गौर, मोहित गर्ग, गिरीश गर्ग, अरुण चौधरी, अनिल वर्मा, आलोक वर्मा, रोहित देशपांडे, बीके (टीटू) पांडे, पुष्पित वर्मा, शैवलिनी वर्मा, समृद्धि भट्ट सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
महानगरों में होती ऐसी व्यवस्थाएं
प्रतियोगिता में विशेष रूप से भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव अवनी वैश भी पधारे हैं। प्रतियोगिता की एक मात्र महिला खिलाड़ी नीलम चोपड़ा जो कि इंदौर की निवासी हैं, ने भी प्रतियोगिता के इंतजामों की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन और व्यवस्थाएं सिर्फ महानगरों में देखने को मिलती है। मुम्बई से पधारे 70 वर्षीय राजन नायर ने बताया कि यहां जैसे शानदार इंतजाम उन्होंने अपने 50 वर्षीय खेल जीवन में कभी नहीं देखे। श्री नायर भारतीय क्रिकेट टीम के लगभग 10 वर्षों तक मीडिया प्रमुख भी रहे हैं।
आज के मैचों के यह रहे नतीजे
◾ आज पहले मैच में उमेश क्षीरसागर बैतूल ने डॉ. आलोक उमरे नागपुर को 6-4 से सीधे सेटों में हरा दिया।
◾ दूसरे मैच में कमलजीत सिंह बालाघाट ने राजेश जायसवाल पुसल को 6-1से हराया।
◾ तीसरे मैच में रोहित देशपाण्डे व बी के पांडे (टीटू पाण्डे) बैतूल की जोड़ी ने अनुपम वर्मा/अभिजीत इंदौर 6-2 से हराया।
◾ चौथे मैच में संजय श्याम ने श्रीमती नीलम चोपड़ा इंदौर को 6-3 से हराया।
◾ पांचवें में अनिल वर्मा/आलोक वर्मा बैतूल को एकनाथ घोड़ेकर/प्रशांत जोहरी नागपुर ने 6-3 से हराया।
◾ छटवें में शेखर सुमन बैतूल ने मोहनलाल बर्फा इंदौर को 6-3 से हराया।