बैतूल जिले के आठनेर ब्लॉक में आने वाली ग्राम पंचायत में पीएम आवास योजना (PMAY) में हुए लाखों के फर्जीवाड़ा (forgery) मामले के तीसरा आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर प्रवीण गायकवाड़ को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले में तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पीएम आवास फर्जीवाड़ा: मुख्य आरोपी अमरलाल नागले इंदौर से गिरफ्तार
आठनेर थाना प्रभारी जंयत मर्सकोले और सब इंस्पेक्टर आदित्य करदाते इस मामले में विवेचना कर रहे हैं। विगत 3 महीने से तीसरा आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर प्रवीण गायकवाड़ फरार चल रहा था। बताया जाता है कि 2 दिन पहले ही उसने भैंसदेही पहुंचकर सरेंडर किया था। फिलहाल आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर प्रवीण गायकवाड़ पुलिस की अभिरक्षा में है पुलिस मामले में जांच कर रही है।
पीएम आवास में फर्जीवाड़ा: महीनों बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर आरोपी
उल्लेखनीय है कि राजोला पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की हितग्राहियों द्वारा शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद हुई जांच में 3 अधिकारियों और कर्मचारियों को दोषी पाया गया था। इस पर तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही तीनों आरोपी फरार चल रहे थे। आखिरकार अब तीनों की गिरफ्तारी हो गई है।
पीएम आवास में फर्जीवाड़ा के आरोपी रोजगार सहायक ने किया सरेंडर