इंदौर से नागपुर के लिए निकले एक ट्रक से शातिर चोरों ने 70 कॉर्टून चोरी कर लिए। ट्रक चालक को इसका पता तब चला जब वह मुलताई के पास एक पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के लिए रूका। यहां उसने ट्रक का मुआयना किया तो उसके होश उड़ गए। चालक ने घटना की शिकायत मुलताई थाने में की है।
आदित्य कार्गो के ट्रक चालक ओमप्रकाश गौतम और अमित पिता जयप्रकाश ने बताया कि वे 16 फरवरी की रात को इंदौर से नागपुर के लिए पार्सल (कार्टून) लेकर निकले थे। उसी रात नेमावर रोड स्थित बालाजी ढाबा पर रूके थे। वहां एक घंटा तक रूकने के बाद गंतव्य के लिए रवाना हुए।
17 फरवरी की सुबह मुलताई के पास ग्राम भिलाई स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर ट्रक में डीजल भरवाने के लिए रूके। वहां ट्रक की जांच की तो पिछले हिस्से में लगे लोहे के दरवाजे की सील खुली थी। दरवाजे में लगी लोहे की रॉड भी निकली थी।
इस पर डॉयल 100 को सूचना दी। डॉयल 100 ने मौके पर पहुंच कर मुआयना की और ट्रक लेकर पुलिस थाना भिजवाया। यहां गिनती करने पर पाया कि ट्रक में भरे 70 पार्सल चोरी किए जा चुके हैं।
चालक ओमप्रकाश के मुताबिक नेमावर रोड स्थित उक्त ढाबे से भिलाई के पेट्रोल पंप के बीच चोरी हुई है। चालक यह तो नहीं बता पा रहा है कि ट्रक के इन कॉर्टूनों में क्या भरा था, लेकिन संभावना जताई है कि इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम थे।
टीआई सुनील लाटा ने बताया कि शिकायत पर धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।