◾ उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
बैतूल के आठनेर तहसील में पदस्थ पटवारी (Patwari) रामकिशोर वागद्रे के निलंबन (Suspension) का मध्य प्रदेश पटवारी संघ तहसील शाखा आठनेर ने पुरजोर विरोध किया है। संघ के पदाधिकारी निलंबन वापस लेने की मांग को लेकर लामबंद हो चुके हैं। शुक्रवार को पटवारी संघ ने एसडीएम भैंसदेही केसी परते को ज्ञापन सौंपकर पटवारी रामकिशोर वागद्रे के निलंबन को वापस करने की मांग की है। संघ ने 3 दिन में निलंबन के आदेश निरस्त नहीं करने पर हड़ताल (strike) की भी चेतावनी दी है।
पटवारी संघ के कमलेश पवार, कृष्णा भाटे, रामकिशोर, जाहिद अंसारी, कमलेश पवार, कमलेश अतुलकर, रुपाली कवड़े, जितेंद्र चौरे, लवली धुर्वे, राजेश बामने, पीयूष माथनकर, पीयूष धुर्वे, प्रफुल्ल बारस्कर, शिव धुर्वे सहित डेढ़ दर्जन से अधिक पटवारी ने एसडीएम को सौंपे आवेदन में बताया कि तहसील आठनेर में पदस्थ पटवारी रामकिशोर वागद्रे के प्रभार में राजस्व ग्राम के अतिरिक्त कोई वनग्राम प्रभार में नहीं है। वनग्राम प्रभारी न होने के कारण वे समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं हुए। पटवारी को उक्त कार्यादेश के संबंध में पूर्व में कोई कारण बताओ सूचना पत्र प्राप्त नहीं हुआ। जिसका जवाब स्पष्टीकरण अधिकारी द्वारा चाहा गया है।
नहीं किया अकर्मण्यता का कोई कृत्य
पटवारी के प्रभार में अतिरिक्त हल्का होने के बावजूद राजस्व विभाग के कार्यों के अतिरिक्त सौंपे गए कर्तव्यों अंतर्गत एमआई सेन्सेस, गिरदावरी पीएम किसान, सीएम किसान सत्यापन, सीएम हेल्पलाईन का निराकरण भी समय सीमा में किया जाता है। उक्तानुसार पटवारी द्वारा अकर्मण्यता का कोई कृत्य नहीं किया गया है बल्कि राजस्व की रीढ़ मुताबिक अपने कर्तव्यों को बड़ी ही लगन के साथ किया जाता है। पटवारी द्वारा सौंपे गए समस्त कार्य समय पर संपन्न किए जाने के बावजूद निलंबन के आदेश से जमीनी स्तर पर कार्यरत पटवारियों का मनोबल हतोत्साहित एवं कमजोर हुआ है।
वन विभाग की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएं
पटवारी संघ का यह भी कहना है कि वनग्राम अंतर्गत वन विभाग के बीट प्रभारी एवं पटवारी दोनों संयुक्त कर्मचारी द्वारा वनग्राम के हितग्राही कृषक के कार्यों का निर्वहन कराया जाए ताकि कार्य संतुलन बना रहे। चूंकि वन ग्राम की भूमि संबन्धित दस्तावेज/अभिलेख बीट प्रभारी के पास उपलब्ध रहते हैं। इस कार्य में वन विभाग की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए।
…तो हड़ताल पर जाएंगे पटवारी
संघ ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि पटवारी को उक्त निलंबन आदेश पर पुनर्विचार करते हुए पटवारी के विरुद्ध पारित आदेश को अतिक्रमित/शून्य करते हुए बहाली आदेश तीन दिवस के भीतर पारित करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर तहसील के सभी पटवारी समस्त कार्यों का बहिष्कार कर हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी समस्त जवाबदेही वरिष्ठ अधिकारी की होगी।
दो साल से पेंडिंग थे 34 लीगल मामले, शाखा प्रभारी पर गिरी निलंबन की गाज
टीआई सेन, चौकी प्रभारी सरियाम और एएसआई बिल्लौरे का निलंबन समाप्त
जिला अस्पताल के स्टोर कीपर को किया निलंबित, हरदा अटैच
कार्य में लापरवाही के चलते गिरी कान्हेगांव सचिव पर गाज, जिपं सीईओ ने दिए हटाने के निर्देश
बड़ी कार्यवाही: तीन पोकलेन जब्त, नदी में बनाया रास्ता किया तहस नहस