MP Board: हिंदी विषय में भी कर रहे थे नकल, चार नकलची धराए

◾ उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल (MPBSE) द्वारा ली जाने वाली बोर्ड परीक्षा के तहत शुक्रवार को कक्षा 10 वीं की परीक्षा के पहले दिन जिले के 128 परीक्षा केंद्रों पर हिंदी विषय का प्रश्न पत्र संपन्न हुआ। कल कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हुई थी।

बैतूल में बोर्ड परीक्षा शुरू: मास्क लगाकर पहुंचे बच्चे, प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग

आज 10 वीं के हिंदी विषय के प्रश्न पत्र में 25895 परीक्षार्थी सम्मिलित होने थे। इनमें से 1528 परीक्षार्थियों के अनुपस्थित रहने से 24367 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा दी गई। हिंदी विषय का प्रश्र पत्र होने के बावजूद परीक्षार्थी नकल करने से नहीं चूके।

MP Board: पहले दिन गैरहाजिर रहे 562 परीक्षार्थी, नहीं बना एक भी नकल प्रकरण

यही कारण है कि स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र शासकीय मॉडल स्कूल भीमपुर में 3 एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चिचोली में 1 इस प्रकार 4 अनुचित साधन अपनाए जाने संबंधी प्रकरण इन केंद्रों पर नियुक्त केंद्र अध्यक्षों के द्वारा पंजीबद्ध किए गए।

बैतूल के इस स्कूल में दाखिला लेने पर हर बच्चे को फ्री मिलेगा मोबाइल टैबलेट

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment