कांग्रेस विधायक निलय विनोद डागा (Nilay daga) ने अध्यापक शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया है। श्री डागा ने बताया कि मध्य प्रदेश के अध्यापक शिक्षक संवर्ग (teacher cadre) के समस्त अध्यापकों-शिक्षकों की विभिन्न मांगें एवं समस्याएं विगत समय से लंबित हैं। जिनका निराकरण नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के कर्मचारी पुरानी व्यवस्था के तहत पेंशन का लाभ पाने के लिए एकजुट हो रहे हैं। पूर्व में धरना, प्रदर्शन और आंदोलन कर चुके हैं। पुरानी पेंशन चालू करने के लिए लगातार सरकार से पत्राचार कर रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है।
आगजनी पीड़ित दुकानदारों से मिलने पहुंचे विधायक निलय डागा
श्री डागा ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि प्रेषित ज्ञापन का अवलोकन कर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश की लंबित मांगो, समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए।
विधायक निलय डागा ने 35 मार्गों के निर्माण के लिए लिखा पत्र
गौरतलब है कि आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मप्र के प्रांतीय आह्वान पर पूरे प्रदेश भर में मुख्यमंत्री के नाम क्षेत्रीय विधायकों, सांसदों, मंत्रियों को अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लंबित मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन दिए जा रहे हैं।
संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के नियमितीकरण के लिए विधायक निलय डागा ने भरी हुंकार
इसी क्रम में जिला इकाई बैतूल द्वारा भी अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लंबित मांगों और समस्याओं के निराकरण के लिए विधायक निलय डागा को ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने अध्यापक शिक्षकों की मांगो को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर शिक्षकों के हित में शीघ्र आदेश जारी करने की मांग की है।
अध्यापकों की यह हैं मांग
अंशदायी पेंशन बंद करके पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करवाना, आश्रित परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति, नियुक्त शिक्षकों को लंबित क्रमोन्नत वेतनमान/समयमान वेतनमान का लाभ व वर्ष 2006 के बाद नियुक्त शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करना, अध्यापक संवर्ग को वरिष्ठता का लाभ का लाभ प्रदान करते हुए रिक्त पदों पर पदोन्नत किया जायें, सेवानिवृत्ति पश्चात् ग्रेच्युटी का भुगतान, ग्रीन कार्ड पर नियमानुसार वेतनवृद्धि का लाभ, 1 जुलाई 2018 से नवीन शिक्षक संवर्ग में शामिल होने से वंचित शिक्षकों को अध्यापक संवर्ग में शामिल करने की मांग शामिल है।