सोमवार को शाहपुर जनपद पंचायत सभागृह में शाहपुर क्षेत्र की 39 पंचायतों के निर्माण कार्यों तथा शासन की अन्य योजनाओं की समीक्षा (Review) जिला पंचायत बैतूल के सीईओ (ceo) अभिलाष मिश्रा (abhilash mishra) ने की। बैठक में शाहपुर जनपद सीईओ फिरदौस शाह सहित सभी सचिव और सहायक सचिव मौजूद थे।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने सभी पंचायतों के सचिवों और सहायक सचिवों को स्पष्ट तौर पर निर्देशित कर कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ हर ग्राम के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाएं। जिला पंचायत सीईओ ने शाहपुर जनपद की सभी पंचायतों के सचिवों और सहायक सचिवों से वन-टू-वन चर्चा की। बैठक में सीईओ ने सोशल ऑडिट में आ रही आपत्तियों का एक सप्ताह में निराकरण करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें… अफसरों के लिए अपशब्दों का प्रयोग करता था यह पटवारी, एसडीएम ने किया सस्पेंड
कान्हेगांव के सचिव को काम में लापरवाही बरतने पर जनपद पंचायत सीईओ को प्रस्ताव लेकर तत्काल हटाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिन पंचायत सचिवों द्वारा रिकवरी जमा नहीं की गई है, उसे भी एक सप्ताह में जमा करवाने के आदेश दिए गए। शीतलझिरी पंचायत में सीसी रोड निर्माण कार्य में आई शिकायत को भी एक सप्ताह में निराकृत करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें… पांच तहसीलदारों और सीईओ पर गिरी गाज: समय पर नहीं दी थी सेवा