हादसा: नेशनल हाइवे पर बरेठा घाट में ट्रक ने कार को मारी टक्कर

  • नवील वर्मा, शाहपुर
    बैतूल के शाहपुर थाना क्षेत्र में रविवार शाम को नेशनल हाईवे बरेठा घाट में ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि किसी को चोट नहीं आई है। कार चालक ने शाहपुर थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

    जानकारी के मुताबिक कार चालक सचिन पिता महेन्द्र सिंह चौहान (40) निवासी भोपाल ने बताया कि वे अपनी हुण्डई आई-20 कार से भोपाल से छिंदवाड़ा जा रहे थे। इसी बीच बरेठा घाट मोड पर सामने से आ रहे आयशर ट्रक के चालक ने गाड़ी को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया और कार में टक्कर मार दी।

    इससे मेरी कार का ड्रायवर साईड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि खैरियत यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। कार चालक की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में धारा 279 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने ट्रक को थाने में खड़ा करवा लिया है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment