श्री विश्वकर्मा मंदिर बैतूल गंज में चल रहे विश्वकर्मा जयंती महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को नन्हे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें समाज के बच्चों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सोमवार को महोत्सव का समापन होगा।
जयंती महोत्सव में आज रंगोली, गायन, फैन्सी ड्रेस, काष्ठ कला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए। यही नहीं बच्चों के साथ ही बड़े भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने से पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इन सभी कार्यक्रमों की सभी ने प्रशंसा की।
इनमें विजयी और भाग लेने वाले सभी बच्चों को कल समापन अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। कल 14 फरवरी को भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती महोत्सव के समापन पर सुबह 8.30 बजे भगवान विश्वकर्मा जी का अभिषेक, पूजन, हवन के साथ बुजुर्गों का सम्मान,अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान, बच्चों को पारितोषक वितरण किया जाएगा।
समाज के विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को विश्वकर्मा रत्न से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को बूस्टर डोज भी लगाया जाएगा। विश्वकर्मा बढ़ई समाज समिति द्वारा जिले के समस्त सामाजिक बंधुओं से जयंती महोत्सव में सह परिवार पधारने की अपील की गई है।