जिला मुख्यालय के समीप खेड़ी-परतवाड़ा मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत सराड के मोड़ीढाना के ग्रामीण बीते पांच माह से ट्रांसफार्मर खरांब होने से अंधेरे में राते काट रहे हैं। बार-बार बिजली दफ्तर में शिकायतें करने के बावजूद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा है। ग्राम में 24 घण्टा बिजली सप्लाई के लिए यह ट्रांसफार्मर लगाया गया था। जल्द सुधार नहीं होने पर अब ग्रामीणों ने परतवाड़ा स्टेट हाइवे पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।
ग्रामीण सूरत पवार, महादेव, दिनेश पवार, कल्लू पवार तथा महिलाओं ने भी बिजली कम्पनी की इस लापरवाही पर अपना आक्रोश प्रकट किया है। उनका कहना है कि महीनों से बिजली गुल रहने से उनके सारे काम प्रभावित हो रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई तक नहीं हो पा रही है। दूसरी ओर बिजली कम्पनी बिल पूरा-पूरा वसूल रही है।
ग्रामीणों ने अब साफ कहा है कि इस बिगड़े ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया तो वह कलेक्टर बैतूल से जनसुनवाई में अपनी समस्या को बताएंगे और न्याय की माग करेंगे। इस पर भी बात नहीं बनी तो मोड़ीढाना में परतवाड़ा मार्ग पर चक्काजाम कर मार्ग अवरुद्ध करेंगे।