शाहपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत खापा के प्रधान (सरपंच) पर ग्रामीणों ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय बैतूल में शिकायत की है। ग्रामीणों ने पंचायत से बर्तन एवं अन्य सामग्री गायब करने, शासकीय सामग्री का दुरुपयोग करने, सीमेंट-रेत बेच देने सहित फर्जीवाड़ा करने के आरोप लगाए हैं।
ग्रामीण संदीप बारस्कर, बुदेसिंह, रामचरण, बद्रीप्रसाद, रामप्रसाद, नारायण, दिनेश, राजू द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि प्रधान द्वारा शासकीय राशि एवं सामग्री दुरूपयोग किया गया। एलसीडी, कम्प्यूटर, फोटोकॉपी मशीन बैटरी अन्य सामान इनमें शामिल हैं। जनपद से मिली सामग्री कढ़ाई, बर्तन, गंजी और लाखों रुपये का अन्य सामान पंचायत में नहीं है।
अकारी के घर से रमेश के घर तक 100 मीटर का सीसी रोड अधूरा है। सचिव द्वारा सीमेंट और गिट्टी पंचायत में भिजवाया था। प्रधान द्वारा गिट्टी, सीमेंट बेच दिया गया है। पंचायत में फर्जी हाजरी भर कर पैसा वसूला जा रहा है। पंचायत चुनाव में फर्जी हाजरी भरकर लोगों को लालच देकर पेमेंट किया गया वोट मांगे गए।
मेढ़ बंधान, खेत तालाब में फर्जी हाजरी द्वारा पेमेंट किया जा रहा है। गनेश राम बबू के नाम से खेत तालाब स्वीकृत किया गया और दूसरी जगह काम करवाया जा रहा है। रामचरण, रामप्रसाद का खेत तालाब का कार्य भी अधूरा है। जबकि उसे दस्तावेजों में पूर्ण बताया जा रहा है।
आवेदकों का कहना है कि 181 में भी शिकायत दर्ज की गई थी जिस पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है।