जल्द हो सकता है एटीएम में चोरी मामले का खुलासा, तह तक पहुंची पुलिस

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल शहर के व्यस्ततम इलाके में स्थित केनरा बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर 14 लाख रुपए से ज्यादा की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के गिरेबान तक पुलिस के पहुंचने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में कुछ बदमाशों को गुजरात से दबोच लिया है। आरोपियों की तलाश में हालांकि एक टीम राजस्थान भी गई थी।

    सूत्रों के अनुसार पुलिस इस मामले का खुलासा जल्द ही कर सकती है। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के मार्ग निर्देशन में आधा दर्जन टीमों में शामिल लगभग दो दर्जन पुलिस अधिकारी-कर्मचारी रात दिन जुटे हुए हैं। सूत्रों की माने तो वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गुजरात से दबोच लिया है। उनसे वारदात में उपयोग किए गए वाहन भी पुलिस की जद में आ गए हैं।

    गैस कटर से एटीएम काटकर 14 लाख रुपए की बड़ी चोरी को अंजाम देने वाले बदमाश मेवाती/हरियाणवी बताये जा रहे हैं। जो कि अत्यंत शातिर प्रवृत्ति के एवं हाई प्रोफाइल हैं। वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों द्वारा बैतूल में तगड़ी रैकी करने की भी खबर है। पुलिस बदमाशों के लोकल कनेक्शन की पड़ताल में भी गंभीरता से जुटी हुई है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment