बूथ विस्तारक अभियान पार्टी का ऐसा अभियान है जो 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के बाद ही रुकेगा। हमें जो जिम्मेदारी मिली है, उसे आने वाले दो दिन में पूर्ण कर हम फ्री हो सकते हैं। अन्यथा जब तक सौ प्रतिशत डिजिटलाइजेशन नहीं होगा, रोज काम करना ही पड़ेगा।
यह उद्गार भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी एवं सारणी मंडल प्रभारी विशाल बत्रा ने शुक्रवार को सारणी मंडल के विभिन्न शक्ति केंद्रों पर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए व्यक्त किए। इस दौरान मंडल प्रभारी विशाल बत्रा मंडल के शक्ति केंद्र क्रमांक 1, 2, 6, 8, 12, 13 एवं 14 के बूथों पर पहुंचे और बूथ विस्तारक कार्य के डिजिटलाइजेशन को गति दी।
भाजपा मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे सहित अन्य पदाधिकारी भी मंडल प्रभारी के साथ सभी शक्ति केंद्रों पर लगातार साथ रहे। बूथ क्रमांक 93, 96, 65, 66, 67, 35, 36 एवं 48 पर भाजपा मंडल प्रभारी श्री बत्रा ने स्वयं बूथ समिति का डिजिटलाइजेशन किया।
इस दौरान महामंत्री प्रकाश शिवहरे, शक्ति केंद्र विस्तारक मुकेश जैसवाल, युवा मोर्चा पन्ना प्रभारी बाबू सिंह, शक्ति केंद्र विस्तारक सतीश बोरासी, योगेश बर्डे, जगदीश पवार,मंडल कोषाध्यक्ष अशोक बारगें,सतीश चौरे, श्रीमती सुनंदा नंदू पाटिल, मुकेश यादव, बापू कडवे, भैयालाल सोनी, ऐप विस्तारक राहुल सिंह एवं मुकेश उपराले, मोनू पवार, पार्षद अजय बग्गा, देवेंद्र सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता विभिन्न बूथों पर मंडल प्रभारी के साथ बूथ विस्तारक के कार्य मे शामिल रहे।
मंडल प्रभारी ने विभिन्न बूथों पर विस्तारक अभियान की समीक्षा भी की। साथ ही हर वार्ड में अलग-अलग जाकर ऐप संचालकों से आग्रह किया कि वार्ड में ज्यादा से ज्यादा पन्ना समिति सदस्य बूथ अध्यक्ष बनाया जाएं, ताकि हर जगह हर वार्ड में हम मजबूत रहे।