देखें वीडियो… ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे थे 70 मवेशी, पुलिस ने बचाई जान

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल जिले से होकर गोवंश की तस्करी रुक नहीं पा रही है। शुक्रवार को भी एक ट्रक में ठूंस-ठूंस कर 70 मवेशी ले जाए जा रहे थे। यह मवेशी राजस्थान से महाराष्ट्र ले जाए जा रहे थे। सूचना पर पुलिस ने विजयग्राम के पास ट्रक पकड़कर गोवंश को मुक्त कराया और गौशाला पहुंचाया। गोवंश के तस्कर भागने में कामयाब हो गए।

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक भैंसदेही पुलिस ने राजस्थान से महाराष्ट्र कत्लखाने के लिए ले जाई जा रहे बैलों और गौवंश से भरे ट्रक क्रमांक आरजे-09/जीसी-7788 को पकड़ा है। स्टेट हाईवे से जा रहे इस ट्रक को विजयग्राम के पास पकड़ने में सफलता हासिल हुई है।

    पुलिस द्वारा पकडे गए इस ट्रक में लगभग 70  गौवंश बड़ी ही बेरहमी के साथ ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे। पुलिस को मुखबिरों से यह सूचना मिलने पर यह कार्यवाही की गई। तस्करों से मुक्त कराए गए गोवंश को जामझिरी स्थित गौशाला लाया गया है। वहीं गोवंश से भरे ट्रक को जप्त कर लिया गया है। गोवंश के तस्कर मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment