बैतूल जिले से होकर गोवंश की तस्करी रुक नहीं पा रही है। शुक्रवार को भी एक ट्रक में ठूंस-ठूंस कर 70 मवेशी ले जाए जा रहे थे। यह मवेशी राजस्थान से महाराष्ट्र ले जाए जा रहे थे। सूचना पर पुलिस ने विजयग्राम के पास ट्रक पकड़कर गोवंश को मुक्त कराया और गौशाला पहुंचाया। गोवंश के तस्कर भागने में कामयाब हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भैंसदेही पुलिस ने राजस्थान से महाराष्ट्र कत्लखाने के लिए ले जाई जा रहे बैलों और गौवंश से भरे ट्रक क्रमांक आरजे-09/जीसी-7788 को पकड़ा है। स्टेट हाईवे से जा रहे इस ट्रक को विजयग्राम के पास पकड़ने में सफलता हासिल हुई है।
पुलिस द्वारा पकडे गए इस ट्रक में लगभग 70 गौवंश बड़ी ही बेरहमी के साथ ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे। पुलिस को मुखबिरों से यह सूचना मिलने पर यह कार्यवाही की गई। तस्करों से मुक्त कराए गए गोवंश को जामझिरी स्थित गौशाला लाया गया है। वहीं गोवंश से भरे ट्रक को जप्त कर लिया गया है। गोवंश के तस्कर मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है।