भीमपुर ब्लॉक के ग्राम पिपरिया में 27 से लेकर 29 जनवरी तक आनंद उत्सव मनाया गया। इसमें पिपरिया गुरुवा, कासमार खंडी एवं गुरुवा के सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा भाग लिया गया। आनंद उत्सव कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मनाया गया।
शासकीय माध्यमिक विद्यालय पिपरिया गुरुवा में यह आयोजन हुआ। इसमें अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत गुरुवा के सरपंच शोभाराम, पिपरिया सरपंच श्रीमती लक्ष्मी बाई, शासकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक माकुम सिंह धुर्वे, रमेशचंद्र पवार सीएससी उपस्थित रहे।
रतनपुर मंडल के महामंत्री सुरेश सोनी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान किया। आनंद उत्सव कार्यक्रम में लोक सांस्कृतिक पर आधारित एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इन्होंने सभी का मन मोह लिया।