जनरल प्रमोशन देने और परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    कोरोना महामारी के चलते स्थानीय कक्षाओं में जनरल प्रमोशन दिए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग भी उठने लगी है। इसी तारतम्य में सोमवार को चिचोली में छात्रों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
    सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि कक्षा 9 वीं वा कक्षा 11 वीं के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाए और कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं के छात्रों की परीक्षा की तिथि बढ़वाई जाए। ज्ञापन सौंपने वाले छात्रों में मुख्य रूप से अमन खान, प्रज्ज्वल आर्य, जतिन आर्य, कृशांशु बावने, शुभम यादव, आर्यंश आर्य, सूरज यादव, आदर्श गोस्वामी, प्रणय आर्य, कपिल शेषकर, कृष्णा बनाईत, राजा राठौर, श्रेयांश मेहरा आदि छात्र शामिल हैं।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment