कोरोना महामारी के चलते स्थानीय कक्षाओं में जनरल प्रमोशन दिए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग भी उठने लगी है। इसी तारतम्य में सोमवार को चिचोली में छात्रों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि कक्षा 9 वीं वा कक्षा 11 वीं के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाए और कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं के छात्रों की परीक्षा की तिथि बढ़वाई जाए। ज्ञापन सौंपने वाले छात्रों में मुख्य रूप से अमन खान, प्रज्ज्वल आर्य, जतिन आर्य, कृशांशु बावने, शुभम यादव, आर्यंश आर्य, सूरज यादव, आदर्श गोस्वामी, प्रणय आर्य, कपिल शेषकर, कृष्णा बनाईत, राजा राठौर, श्रेयांश मेहरा आदि छात्र शामिल हैं।