खंडवा पुलिस ने बैतूल शहर से खंडवा के मोस्ट वांटेड बंटी उपाध्याय को गिरफ्तार किया है। खंडवा पुलिस रविवार को ही उसे खंडवा लेकर रवाना हो गई। सूत्रों के मुताबिक, वह बैतूल में पंडित की वेशभूषा में मिला। उसने पीला कुर्ता, लाल रंग की लुंगी पहन रखी थी। वहीं बाल छोटे करा रखे थे।
सूत्रों के मुताबिक बंटी उपाध्याय निवासी गणेश तलाई थाना खंडवा शहर कोतवाली का कुख्यात बदमाश है। उस पर 30 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में 21 जनवरी की रात उसने गणेश तलाई स्थित शिव मंदिर में उसने तोड़फोड़ कर दी। वहीं एक मुस्लिम युवक का ऑटो फूंक दिया। एक मकान में घुसकर आग लगा दी थी। घटना के 3 दिन बाद पुलिस ने बंटी को दबोच लिया।
इस सम्बंध में बैतूल कोतवाली टीआई अपाला सिंह ने बताया कि खंडवा पुलिस द्वारा किसी को गिरफ्तार किए जाने की सूचना नहीं है। सम्भवतः खंडवा पुलिस उसे गिरफ्तार कर सीधे ले गई होगी।