सेवा का जज्बा: हेयर डोनेशन के दिन नहीं रहेंगे बैतूल में, इसलिए पहले ही कर दिए दान

● उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
श्री अग्रसेन महाराज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट बैतूल, बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति, रेडक्रॉस सोसायटी एवं वूमन्स वर्ल्ड ब्यूटी एसेसरी द्वारा कैंसर-डे 4 फरवरी को आयोजित हेयर फॉर होप इंडिया हेयर डोनेशन कार्यक्रम को लेकर हेयर डोनर्स में उत्साह है। अब तक 50 महिलाओं, नन्हीं बालिकाओं एवं किशोरियों ने अपने हेयर डोनेशन करने के लिए पंजीयन करा लिया है। इन सबसे परे दो ऐसी हेयर डोनर भी हैं, जिन्होंने कार्यक्रम से पहले ही अपने 12 इंच बालों का दान कर दिया है। इसके पीछे वजह यही है कि दोनों डोनर्स 4 फरवरी को बैतूल में नहीं रह पाएंगी। जिले के सबसे बड़े जेएच कॉलेज में छात्र संघ की अध्यक्ष रह चुकी नेहा शर्मा एवं भोपाल से अपने रिश्तेदारों के यहां बैतूल पहुंंची जुड़वा बच्चों की मां वनश्री सोलंकी ने कार्यक्रम से पहले ही हेयर डोनेशन कर दिया है।

हमारे बाल किसी के काम आएंगे: नेहा
नेहा शर्मा ने अपने 30 इंच के बालों से 12 इंच बाल कैंसर पीड़ितों के लिए दान किए है। तो वनश्री ने 25 इंच में से 12 इंच हेयर डोनेशन किया है। नेहा का कहना है कि उनकी मम्मी को लम्बे बाल बहुत पसंद है, लेकिन जब उन्होंने मीडिया के माध्यम से हेयर डोनेशन के बारे में जाना तो हेयर डोनेशन के लिए यह कहते हुए अनुमति दी कि तुम्हारे बाल फिर बढ़ जाएंगे। यदि 12 इंच बालों से किसी के चेहरे पर खुशी आती है तो वह सुकून देने वाला लम्हा होगा।

ब्यूटी पार्लर पर मिली जानकारी: वनश्री
इधर वनश्री ने बताया कि उनकी 5 माह की जुड़वा बेटियां है। बाल लम्बे होने की वजह से केयर नहीं कर पा रही थी। जब वे ब्यूटी पार्लर पहुंची तो उन्हें हेयर डोनेशन केम्पेन की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने एक नेक कार्य के लिए अपने 12 इंच बाल दान कर दिए। वनश्री भोपाल की रहने वाली है। नेहा और वनश्री दोनों ही अपने बालों को डोनेट कर खुश है और अब वे लोगों को भी प्रेरित कर रही है। नेहा और वनश्री के बालों को के एंड वाय ब्यूटी पार्लर की संचालक कल्पना गढ़ेकर द्वारा काटा गया है। नेहा व वनश्री के हेयर डोनेशन वीडियो होप फॉर हेयर इंडिया के सोशल अकाउंट्स पर प्रकाशित भी किए गए हैं।

अब तक आधा सैकड़ा ने कराया पंजीयन
हेयर डोनेशन कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी अनिल राठौर ने बताया कि पिछले चार दिनों में 50 महिलाओं, बालिकाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। बैतूल शहर के अलावा मुलताई, आमला, झल्लार क्षेत्र की महिलाओं ने भी अपना पंजीयन कराया है। श्री राठौर ने बताया कि वे स्वयं भी इस तरह के अनूठे कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं। श्री राठौर ने बताया कि बैतूल जिला सेवा कार्यों में हमेशा अग्रणी रहा है। कैंसर जैसी असाध्य बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए हमारा जिला एक बार फिर सेवा की नई इबारत लिख रहा है। दान में मिले बालों को कार्यक्रम संयोजक गौरी बालापुरे पदम के माध्यम से हेयर फॉर होप इंडिया को भेजा जाएगा। पूरा कार्यक्रम कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखते हुए किया जाएगा। आयोजक समूह ने जिले की महिलाओं व बालिकाओं से से अधिक से अधिक पंजीयन करवाकर इस नेक कार्य का साक्षी बनने अनुरोध किया है।
यह भी पढ़ें… बैतूल में सैकड़ों महिलाएं कटवाएँगी अपने 12-12 इंच बाल, यह है वजह

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment