शाहपुर थाना अंतर्गत आज सुबह एक कुएं में महिला की लाश मिली है। शाहपुर पुलिस ने बताया कि आज ग्राम आमागोहन से सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मुआयना कर लाश को कुएं से बाहर निकाला और पीएम के लिए शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। पीएम करने के बाद लाश को परिजन के सुपुर्द कर दिया है।
मृतिका श्रीमती अंजू पति राकेश यादव (23) निवासी आमागोहन है। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि अंजू घर से खेत में मोटर चालू चालू करने गई थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि मोटर चालू करते समय करंट लगने के बाद वह कुएं में गिर गई होगी। पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या है या करंट लगने से मौत हुई है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा।