हाइवे पर हादसा: भडूस में पलटी सरकारी जीप, ड्राइवर घायल

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881

    बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे (betul-indore national highway) पर बीती रात एक और हादसा हो गया। ग्राम भडूस में लेंडी नदी की पुलिया के पास एक सरकारी बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में वाहन चालक (driver) घायल (Injured) हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल (hospital) पहुंचाया गया।

    यह भी पढ़ें.. आठनेर में भीषण सड़क हादसा, युवक की मौत

    प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थानाक्षेत्र के ग्राम भडूस के पास सोमवार रात 10 बजे के करीब एक बोलेरो वाहन क्रमांक MP-19/T-4303 अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके बाद 20 फीट दूर तक घसीटते हुए सड़क के किनारे जा घुसा। यह जीप किसी सरकारी विभाग में अनुबंधित है। हादसे के वक्त गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर मौजूद था। जिसका नाम प्रवीण उइके बताया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें… हादसा अपडेट: चार मौतों से आमला और गोरेगांव में छाया मातम

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक जीप पलट कर घसीटती हुए सड़क किनारे जा घुसी थी। उसके बाद एंबुलेंस को सूचना दी गई। लेकिन, अस्पताल की एंबुलेंस को समय लग रहा था। इसी बीच खेड़ी की ओर से एक एंबुलेंस आई। उसे रोककर दुर्घटनाग्रस्त वाहन से घायल ड्राइवर को निकालकर अस्पताल पंहुचाया।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment