बैतूल जिले में महिला एवं बाल विकास परियोजना शाहपुर के अधीन रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 2 पद एवं सहायिकाओं के 6 पदों पर नियुक्ति करने के लिए आवेदन बुलाए गए हैं। परियोजना स्तर से 11 जनवरी को आवेदन पत्र के आमंत्रण का सूचना पत्र जारी किया गया है। संबंधित ग्राम पंचायत एवं आंगनबाड़ी केन्द्र तथा खंड स्तरीय कार्यालयों के सूचना पटल पर विज्ञापन को आम नागरिकों के अवलोकनार्थ चस्पा किया गया है। विभाग ने संबंधित ग्राम अथवा नगर पंचायत की पात्र एवं स्थायी निवासी आवेदिकाओं से 25 जनवरी 2022 तक कार्यालयीन दिवस एवं समय में आवेदन पत्र महिला एवं बाल विकास कार्यालय शाहपुर में प्राप्त किए जा रहे हैं।
इन केंद्रों के लिए हो रही है भर्ती
जिन केन्द्रों में कार्यकर्ता व सहायिकाओं के पद रिक्त हैं, उनमें नगर पंचायत शाहपुर में कार्यकर्ता पद हेतु वार्ड क्रमांक-1 मनसुखदास बाबा वार्ड में (आंगनबाड़ी केन्द्र शाहपुर-1) तथा ग्राम पंचायत सिलपटी के अधीन आंगनबाड़ी केन्द्र सिलपटी-2 में कार्यकर्ता पद हेतु आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। आंगनबाड़ी सहायिका हेतु नगर पंचायत शाहपुर में वार्ड क्रमांक-3 डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड (शाहपुर-3 केन्द्र हेतु) आंगनबाड़ी केन्द्र कोयलारी, रतनढाना, कुसमरी, निशाना एवं ढप्पा-1 में सहायिका पद पूर्ति हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं।
स्थाई निवासी ही कर सकेंगी आवेदन
नगर पंचायत शाहपुर के अधीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों के लिए वे ही आवेदिका पात्र होंगी, जो उसी वार्ड की स्थायी निवासी हों जिस वार्ड हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत के अधीन जिस केन्द्र में सहायिका का पद रिक्त है, उसी ग्राम की स्थायी निवासी होना अनिवार्य होगा। समस्त दस्तावेज स्वप्रमाणित करते हुए आवेदिकाओं को आवेदन के साथ संलग्न करना होगा, उक्त पदों के लिए आवेदन पत्र शाहपुर कार्यालय से प्राप्त किए जा सकेंगे। समस्त दस्तावेजों के साथ 25 जनवरी 2022 को सायं 5.30 बजे तक आवेदन जमा करते हुए पावती प्राप्त की जा सकती है।