बैतूल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैतूल नगर की शालेय विद्यार्थियों की अभिमन्यु शाखा ने वार्षिकोत्सव का आयोजन किया। इसमें बाल स्वयंसेवकों ने समाज के लोगों के सामने शाखा में होने वाले नित्य कार्यक्रमों जैसे समता, नियुद्ध, आयाम योग, दंड संचालन एवं खेल का सामूहिक प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शिवम ग्वाल ने बताया कि हम सभी को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शाों पर चलकर भारत माता को परम वैभव के शिखर पर ले कर जाना है। आज के समय में प्रत्येक माता को जीजा बाई बनना है और अपने पुत्रों को शिवाजी जैसे संस्कार देना है। कार्यक्रम में नगर संघचालक रमेश बोरखड़े, मुख्य अतिथि के रूप में महेश पवार बालाजी विद्यालय संचालक उपस्थित थे।