बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, कम्पनियों में पा सकेंगे नौकरी

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    जिला रोजगार कार्यालय बैतूल द्वारा 12 जनवरी को शासकीय जेएच कॉलेज (JH Collage) में प्रात: 11 बजे से सायं 4.30 बजे तक रोजगार मेला (job fair) आयोजित किया जाएगा। इस रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। युवा इस मेले में शामिल होकर अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों पर नौकरी (job) हासिल कर सकते हैं। मेले में शामिल होने वाली कम्पनियों, पद, आवश्यक शैक्षणिक व व्यवसायिक योग्यता की जानकारी इस तरह है-

    ◾ कुलोदय टेक्नोपैक प्रा. लि. वापी दमन गुजरात द्वारा मशीन ऑपरेटर/हेल्पर पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 8वीं से अधिक/आईटीआई एवं आयु 18 से 40 वर्ष है।

    ◾ जेके बायोटेक प्लांटेक प्रा. लि. भोपाल द्वारा सेल्स एक्सीक्यूटिव पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं से अधिक एवं आयु 18 से 35 वर्ष है।

    ◾ नेचर बायो प्लांटेक प्रा.लि. बैतूल द्वारा सेल्स एक्सीक्यूटिव पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं से अधिक एवं आयु 18 से 30 वर्ष है।

    ◾ वर्धमान फेब्रिक्स प्रा. लि. बुदनी द्वारा मशीन ऑपरेटर पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आईटीआई एवं आयु 18 से 28 वर्ष है।

    ◾ भारतीय जीवन बीमा निगम बैतूल द्वारा बीमा सलाहकार पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं से अधिक एवं आयु 18 से 30 वर्ष है।

    ◾ सी-पेट भोपाल द्वारा मशीन ऑपरेटर पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 8वीं से अधिक/आईटीआई एवं आयु 18 से 35 वर्ष है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment