बैतूल जिले में कोरोना की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। रविवार को नए मरीजों का आंकड़ा लगभग दोगुना हो गया। आज 22 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही कुल एक्टिव केस का आंकड़ा भी 50 के पार 64 पर पहुंच गया है। बढ़ते आंकड़ों ने सभी को चिंता में डाल दिया है।
यह भी पढ़ें… बैतूल में कोरोना विस्फोट: अब हो चुके 23 मरीज
आज इनकी रिपोर्ट आई पॉजिटिव
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके तिवारी ने बताया कि आज 22 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 53 वर्षीय महिला रेलवे स्टेशन आमला, 29 वर्षीय युवती सावंगा सेहरा, 46 वर्षीय पुरुष सावंगा सेहरा, 7 वर्षीय बालिका सावंगा सेहरा, 26 वर्षीय युवक मुलताई, 21 वर्षीय युवक भीमपुर, 35 वर्षीय पुरुष डाबरी शाहपुर, 35 वर्षीय पुरुष गुनाढाना शाहपुर, 17 वर्षीय युवक गुनाढाना शाहपुर, 16 वर्षीय युवक घोड़ाडोंगरी, 35 वर्षीय पुरुष हीरावाड़ी घोड़ाडोंगरी, 18 वर्षीय युवक सावंगी आठनेर, 63 वर्षीय पुरुष भैंसदेही, 26 वर्षीय युवती कामथ मुलताई, 45 वर्षीय महिला सेमझिरा मुलताई, 23 वर्षीय युवक सेमझिरा मुलताई, 26 वर्षीय युवती जुन्नारदेव, 25 वर्षीय युवक मुलताई, 28 वर्षीय युवक कोलकाता से मुलताई, 60 वर्षीय पुरुष कोलकाता से मुलताई, 26 वर्षीय युवती पटेल वार्ड इटारसी रोड बैतूल और 36 वर्षीय पुरुष मासोद मुलताई शामिल हैं।
यह भी पढ़ें… अलर्ट… फिर बेलगाम होता जा रहा कोरोना, आज इतने नए मरीज मिले
जिले में कुल मरीजों की संख्या 12987 हुई
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कल जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में एक्टिव केस 42 थे। आज नए 22 केस आने पर इनकी संख्या 64 पर पहुंच गई है। कल स्वास्थ्य विभाग ने 1051 सैंपल जांच के लिए भिजवाए थे। अभी 2131 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। अब जिले में कुल मरीजों की संख्या 12987 हो चुकी है।