दोनों डोज लगने पर भी ‘दोबारा’ पॉजिटिव, आज 9 मरीज मिले

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल जिले में भी कोरोना (Covid-19) के मामले में स्थिति बिगड़ती जा रही है। पिछले तीन-चार दिनों के भीतर ही देश-प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में एकाएक तेजी आई है। एक दिन पहले 13 नए मरीज (Positive) मिलने के बाद आज फिर 9 नए मरीज मिले हैं। एक पुरुष को अप्रैल में कोरोना हुआ था। उसे वैक्सीन (Vaccine) के दोनों डोज भी लग चुके हैं। बावजूद इसके वह दोबारा कोरोना संक्रमित (corona infected) हो गया है।

    यह भी पढ़ें… एमपी में एस्मा लागू: ना छुट्टी मिलेगी और ना कर सकते इलाज से इंकार

    भोपाल से लौटा पुरुष निकला पॉजिटिव
    आज जिले में कोरोना संक्रमण के 9 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सारणी का एक पुरुष भी शामिल हैं। उसे पिछले अप्रैल में भी कोरोना हो चुका है। इसके बाद दोनों वैक्सीन भी लग चुकी है। बताते हैं कि उक्त पुरुष 30 दिसंबर को भोपाल गया था। वहां से आने के बाद उसे सर्दी-जुकाम और बुखार हो रहा था। टेस्ट कराने पर उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

    यह भी पढ़ें… नहीं पहना था मास्क, भरना पड़ा 19700 रुपये जुर्माना

    आज इनकी रिपोर्ट आई पॉजिटिव
    स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा आज जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक आज जिले में 21 वर्षीय महिला साईंखेड़ा मुलताई, 30 वर्षीय पुरुष रामनगर बैतूल, 25 वर्षीय महिला मोती वार्ड बैतूल, 35 वर्षीय पुरुष खंजनपुर बैतूल, 34 वर्षीय महिला सारणी घोड़ाडोंगरी, 30 वर्षीय पुरुष प्रताप वार्ड बैतूल, 44 वर्षीय पुरुष बगडोना घोड़ाडोंगरी, 48 वर्षीय पुरुष शाहपुर एवं 62 वर्षीय पुरुष पटेल वार्ड सदर बैतूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कल जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में एक्टिव केस 22 थे। अब इनकी संख्या 31 हो गई है।

    यह भी पढ़ें… बैतूल में कोरोना विस्फोट: अब हो चुके 23 मरीज

    प्रशासन चला रहा अभियान, लोग फिर भी बेपरवाह
    कोरोना का संक्रमण रोकने जिला प्रशासन (district administration) द्वारा रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को सचेत और जागरूकता करने समझाइश देने के साथ ही जुर्माने (fine) की कार्रवाई भी की जा रही है। फिर भी लोग समझने को तैयार नहीं हैं। कोरोना की दो लहरों से भी उन्होंने कोई सबक नहीं लिया। अभी भी लोग ना मास्क पहन रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) बनाए रखना जरूरी समझ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें.. कोरोना के चलते बैतूल में लागू हुईं कई बंदिशें, आदेश जारी

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment