पंचायतों के संचालन की फिर होगी नई व्यवस्था, दो दिन पुराने आदेश रद्द

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    प्रदेश की पंचायती राज व्यवस्था (Panchayati Raj System) के संचालन को लेकर फिर नया आदेश आया है। दो दिन पहले लागू की गई व्यवस्था रद्द कर दी गई है। अब नई व्यवस्था जल्द बनाई जाएगी। इस सम्बंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (Panchayat and Rural Development Department) के प्रमुख सचिव (Principal Secretary) उमाकांत उमराव ने सभी कलेक्टरों और जिला पंचायत सीईओ को आदेश जारी कर दिए हैं।

    जल्द जारी होंगे नए निर्देश
    जारी आदेश में कहा गया है कि त्रि-स्तरीय पंचायतों के संचालन की व्यवस्था को लेकर जारी विभागीय पत्र क्रमांक 94/एफ-1/2022 दिनांक 4.1.22 के अनुक्रम में जारी किए गए निर्देश आगामी आदेश तक स्थगित किए जाते हैं। आगामी निर्देश यथाशीघ्र जारी किए जा रहे हैं।

    यह बनाई गई थी दो दिन पहले व्यवस्था
    गौरतलब है कि 4 जनवरी को जारी उक्त पत्र में कहा गया था कि ‘म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र क्रमांक 954 दि. 28.12.2021 से त्रि-स्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन वर्ष 2021-2022 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम को निरस्त किये जाने एवं आदर्श आचार संहिता समाप्त होने से ग्राम पंचायतो के बैंक खातों के संचालन की व्यवस्था पूर्ववत ग्राम पंचायत सचिव एवं प्रधान प्रशासकीय समिति के संयुक्त हस्ताक्षर से किया जाना है। इसी प्रकार जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत में भी प्रधान प्रशासकीय समिति पूर्व की भांति ही कार्य करते रहेंगे। आगामी आदेश तक यह व्यवस्था लागू करना सुनिश्चित करें ।

    पंचायतों में अभी नहीं हो सकेंगे कामकाज
    अब इस नए आदेश के जारी होने से पंचायतों के कामकाज फिर ठप हो गए हैं। जब तक नई व्यवस्था संबंधी आदेश जारी नहीं होते, तब तक पंचायतों में कोई भी काम नहीं हो सकेंगे। नए आदेश जारी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि ग्राम पंचायत, जनपद और जिला पंचायतों की प्रशासकीय समितियों का अस्तित्व रहेगा या नहीं।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment