आमला में वायु सेना कर्मचारी की पत्नी और एक 14 वर्षीय बालक पॉजिटिव

By
Last updated:

  • अंकित सूर्यवंशी, आमला
    बैतूल जिले के आमला में स्थित एयर फोर्स स्टेशन (Air Force Station)में कार्यरत कर्मचारी की पत्नी के साथ ही एक अन्य 14 वर्षीय बालक की भी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव (covid positive) रिपोर्ट आई है। एक दिन में 2 पॉजिटिव मिलने से लोगों की चिंता बढ़ गई है।

    बीएमओ डॉ. अशोक नरवरे ने बताया कि 3 जनवरी को दिल्ली से 39 वर्षीय वायुसेना कर्मचारी की पत्नी आमला पहुंची थी। उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) किया गया, जिसकी आज पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। उन्हें क्वारेंटाइन किया गया है। वहीं कांटेक्ट हिस्ट्री (Contact History) भी खंगाली जा रही है।

    बैतूल में एक और कोरोना पॉजिटिव, लगातार बढ़ रहा खतरा

    इधर आमला के ही वार्ड नंबर 13 में स्थित एक 14 वर्षीय बालक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उक्त बालक हाट बाजारों में दुकान लगाता है। उसे कुछ लक्षण नजर आने पर उसकी जांच की गई थी। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

    आमला में एक और पॉजिटिव, बैतूल जिले में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर हुआ तीन

    गौरतलब है कि आज ही बैतूल में भी एक बैंक कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इससे लोगों के साथ ही शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग (health deaprtment) की चिंता भी बढ़ गई है।

    अच्छी खबर: 15 से 18 साल के बच्चों को भी लगेंगे कोविड टीके, स्कूल में ही होगा वैक्सीनेशन

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment