छात्रा डोरी को इस क्लासिकल डांस ने दिलवाया जिले में अव्वल स्थान

  • नवील वर्मा, शाहपुर
    युवा उत्सव 2021 के अंतर्गत जिले के अग्रणी कॉलेज शासकीय जयवंती हॉक्सर स्नातकोत्तर कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय एकल नृत्य के अंतर्गत शास्त्रीय नृत्य विद्या में शासकीय कॉलेज शाहपुर की बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा डोरी पलेरिया का चयन संभाग स्तर पर हुआ है।

    यह भी पढ़ें… वाल पेंटिंग प्रतियोगिता: सीनियर वर्ग में वेदांत और जूनियर वर्ग में आस्था विजेता

    कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एमडी बाघमारे ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि शास्त्रीय गायन व नृत्य हमारी संस्कृति धरोहर है। छात्रा की उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणादायी है। युवा उत्सव प्रभारी डॉ. संजय बाणकर ने बताया कि छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा में संभाग स्तरीय एकल शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन जनवरी के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है।

    यह भी पढ़ें… बच्चों ने स्पर्धाओं में दिखाई थी प्रतिभा, पुरस्कार पाकर खिले चेहरे

    कॉलेज द्वारा छात्रा को नृत्य हेतु संगतकार भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे छात्रा अपनी कला को और निखार सके। कॉलेज परिवार ने छात्रा को अग्रिम बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है।

    यह भी पढ़ें… वंशिका ने ऐसी घुमाई लाठी कि हाथों में आ गया सोने का तमगा

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment