भारत शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार जिले में 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक-बालिकाओं का कोविड वैक्सीनेशन एवं 10 जनवरी 2022 से हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के गंभीर बीमारी से ग्रसित नागरिकों के लिये कोविड-19 वैक्सीनेशन प्री-कॅाशन डोज प्रारंभ किया जाना है। 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक-बालिकाओं का कोविड-19 वैक्सीनेशन जिले के समस्त विद्यालयों (सरकारी, निजी, अनुदान प्राप्त मदरसे, एकलव्य विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आर्मी स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय एवं पॉलिटेक्निक/आईटीआई कॉलेज तथा अन्य शिक्षा संस्थानों) में उल्लेखित 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक-बालिकाओं को एक निश्चित कार्ययोजना के तहत कोविड-19 वैक्सीन से बचाव का टीका लगाया जायेगा। 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक- बालिकाओं का कोविड-19 वैक्सीनेशन 3 जनवरी 2022 से प्रारम्भ कर 20 जनवरी 2022 तक पूर्ण किया जायेगा। वर्ष 2007 अथवा उसके पूर्व जन्मे समस्त किशोर बालक- बालिकायें कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु पात्र होंगे।
15 से 18 वर्ष के किशोर बालक-बालिकाओं के वैक्सीनेशन हेतु पृथक से डेडिकेटेड वैक्सीनेशन टीम के साथ डेडिकेटेड सत्र स्थल स्कूलों में बनाये जायेंगे। यदि उक्त आयु वर्ग के वैक्सीनेशन हेतु ऐसे सत्र स्थल का चयन किया जाता है जहां पूर्व से 18 वर्ष आयुवर्ग के नागरिकों का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जा रहा है तो ऐसे सत्र स्थलों पर 15-18 वर्ष के किशोर बालक-बालिकाओं के वैक्सीनेशन हेतु पृथक से वैक्सीनेशन की संपूर्ण व्यवस्था (पृथक कक्ष एवं पंक्ति) भारत शासन की गाइड लाइन अनुसार निर्धारित की जाएगी। शालाओं में आयोजित होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन सत्रों में कक्षावार अप्रोच के साथ वैक्सीनेशन किया जायेगा, इस हेतु तीन पृथक कक्ष (प्रतीक्षा/पंजीयन कक्ष, टीकाकरण कक्ष निगरानी कक्ष) उपलब्ध कराये जाने के निर्देश हैं। 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक-बालिकाओं के कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु केवल कोवैक्सीन का उपयोग किया जायेगा। प्रत्येक सत्र स्थल पर एईएफआई प्रबंधन की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। 15 से 18 वर्ष के किशोर बालक-बालिकाओं के वैक्सीनेशन हेतु पंजीयन प्रक्रिया कोविन पोर्टल पर एक जनवरी 2022 से प्रारम्भ की जावेगी। साथ ही ऑनसाइट पंजीयन (वॉक एण्ड इन) की सुविधा भी सत्र स्थल पर 3 जनवरी 2022 से उपलब्ध रहेगी।
हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर तथा 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के गंभीर बीमारी से ग्रसित (कोमोरबिडिटीज) नागरिकों के लिये कोविड-19 वैक्सीनेशन प्री-कॉशन डोज 10 जनवरी 2022 से प्रारम्भ किया जायेगा। उक्त नागरिक कोविड-19 वैक्सीनेशन प्री-कॉशन डोज हेतु कोविड-19 द्वितीय डोज से 9 माह अथवा 39 सप्ताह की अवधि पूर्ण होने के उपरांत ही पात्र होंगे। उपरोक्त वर्ग के नागरिकों को द्वितीय डोज पश्चात् निर्धारित अवधि उपरांत कोविन पोर्टल द्वारा प्री-कॉशन डोज हेतु एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जायेगा। उपरोक्त वर्ग के नागरिकों के प्री-कॉशन डोज हेतु पंजीयन प्रक्रिया पूर्ववत् (ऑनलाइन एवं ऑनसाइट) रहेगी।