बैतूल। चिचोली थाना क्षेत्र में जोगली के पास इंदौर हाइवे पर हुए हादसे में एक और घायल की मौत हो गई है। कार में सवार अनिल उर्फ गोलू घोड़की की पत्नी हेमलता कुंभारे भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई थी। उन्हें एम्स भोपाल ले जाया जा रहा था, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। अब हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 5 पर पहुंच गया है। हेमलता के पति और बेटे की हादसे में पहले ही मौत हो चुकी है।
इसी हादसे की खबर… भीषण हादसा: नेशनल हाइवे पर पेड़ से टकराई कार, चार की मौत, दो गंभीर
इसी हादसे की खबर… हादसा अपडेट: चार मौतों से आमला और गोरेगांव में छाया मातम