महिला की लाठी से पीट-पीट कर हत्या, ग्राम में सनसनी

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के ग्राम मलाजपुर के पास एक 35 वर्षीय महिला की लकड़ी से पीट-पीट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार देर शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है। मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए चिचोली अस्पताल लाया गया है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार मलाजपुर के सिरकाल ढाना में कल शाम सुषमा सुरजाहे (35) अपने पिता के साथ घर में मौजूद थी। इसी दौरान गांव के ही एक युवक द्वारा महिला के साथ मारपीट की गई। उसने लकड़ी से पीट-पीटकर महिला की हत्या कर दी। घटना को लेकर शुरूआती जानकारी यह मिली है कि मृतिका के परिवार एवं हत्या में शामिल युवक के परिवार का खेत में बने डैम के पानी को लेकर विवाद चल रहा है।

    इसके साथ ही कल अचार के पेड़ से पत्ते तोड़ने गए युवक को मृतिका एवं उसके पिता द्वारा रोका गया। उसी समय विवाद के बाद युवक ने पिटाई शुरू कर दी। सिर में लाठी लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment