सोशल मीडिया पर बैतूल टॉक्स की शुरूआत करने वाले बैतूल टॉक्स मीडिया वर्क प्राइवेट लिमिटेड ग्रुप ने अब प्रिंट मीडिया में भी प्रवेश ले लिया है। ग्रुप के दैनिक समाचार पत्र बैतूल टॉक्स का सोमवार रात में रामकृष्ण बगिया में भव्य विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद डीडी उइके, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, मुलताई विधायक सुखदेव पांसे, राम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी सचिव नवनीत गर्ग, भाजपा नेता प्रवीण गुगनानी, भाजपा आईटी सेल के प्रदेश प्रभारी अंकित आर्य, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष भास्कर मगरदे, वरिष्ठ पत्रकार मयंक भार्गव, वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर पंवार, पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा, राठौर परिवार की ओर से दिनेश गुड्डू राठौर, अरविंद अब्बू राठौर, अरूण राठौर उपस्थित थे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों को तुलसी के पौधे भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात अतिथियों ने अपने संबोधन में बैतूल की पत्रकारिता की तारीफ करते हुए बैतूल टास्क के शुभारंभ पर शुभकामनाएं दी। बैतूल टॉक्स के डायरेक्टर साहिल राठौर और हर्ष राठौर ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि बैतूल टॉक्स पिछले लंबे समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम कर रहा है और अब प्रिंट के रूप में कार्य करेगा। हम अपने पाठकों की कसौटी पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।