बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में इंदौर हाइवे पर रात्रि के समय मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर साइन बोर्ड में टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर 100 डायल ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। घायलों का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें… हादसा… हाइवे पर पलटी कार: दो घायल, एक गम्भीर
थाना चिचोली के अंतर्गत चिरापाटला गाँव में ढाबे के पास मोटर साईकिल साइन बोर्ड में टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें 2 व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस सहायता के लिए सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में प्राप्त हुई। उक्त सूचना प्राप्ति पर बैतूल जिले के डायल-100 वाहन क्रमांक 20 को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया।
यह भी पढ़ें… एक और हादसा: ट्रक पलटा, महिला की मौत, ड्राइवर गंभीर
डायल-100 एफआरव्ही में तैनात आरक्षक नीतेन्द्र ठाकुर और पायलेट राजा पवार ने बताया कि रात्रि के समय चिचोली से हरदा जाते समय मोटर साईकिल अनियंत्रित होकर साइन बोर्ड में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में राजेश पिता गेंदालाल देवड़ा (40) निवासी कालिया खेड़ी हरदा एवं प्रेम सिंह पिता राजकुमार बघेल (54) निवासी छिपावद हरदा घायल हो गए। डायल-100 स्टाफ ने घायलों को एफआरव्ही वाहन से ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली में भर्ती करवाया। यहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।